सांंकेतिक चित्र
एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर अमरहा के मजरा सिकिहा निवासी रानी ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसके पति रोजी रोटी के लिये बाहर गये हुये है। जिसका फायदा उठाकर गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग उसके साथ ही उसके नाबालिग पुत्रों को गाली देते हुये कई बार मारपीट चुके हैं।
शनिवार की सुबह करीब 9 बजे दबंग लोग लाठी से लैस होकर उसके दरवाजे पर पहुंच गये और गाली देते हुये उसके नाबालिग पुत्र की पिटाई करने लगे। वह अपनी जान बचाकर घर भाग गया। जिसका पीछा करते हुये दबंग घर के अंदर पहुंचकर उसकी पिटाई करने लगे। अपने पुत्र को बचाने पहुंची रानी की भी दबंग पिटाई करने लगे। हल्ला गुहार पर गांव के लोग आ गये और छुड़ाये तब उसकी जान बची।
कोतवाल मनीष जाट ने बताया कि वह गोंडा में है। मामले की उन्हें कोई जानकारी नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।