तीन दर्जन से अधिक पीडित,6लोगों का लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है इलाज स्वास्थय विभाग को पता ही नही
एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज,गोण्डा । डेंगू से पीड़ित एक अधिवक्ता की मौत के बाद क्षेत्र में डेंगू से प्रभावित क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। करनैलगंज क्षेत्र में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है और नगर व ग्रामीण क्षेत्र से मिलाकर करीब 3 दर्जन से अधिक लोग डेंगू से पीड़ित है जिसमें 6 लोगों का इलाज लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं डेंगू से पीड़ित एक अधिवक्ता की शुक्रवार को मौत हो गई। डेंगू की चपेट में आकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम शीशामऊ डीहा निवासी अधिवक्ता अतुल कुमार दुबे हाईकोर्ट लखनऊ में प्रेक्टिश कर रहे थे।
बीमार होने पर वह बीते रविवार को अपने गांव शीशामऊ आ गये थे। सोमवार की सुबह परिजन उन्हें गोंडा के एक निजी चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती करवाया गया। गुरुवार को उनकी हालत गम्भीर देखकर चिकित्सक ने उन्हें लखनऊ के लिये रेफर कर दिया। जहां रात्रि के समय इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई शशिकांत दूबे ने बताया कि वह डेंगू बुखार से पीड़ित थे। लखनऊ के शेखर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा ने बताया कि मुझे कोई सूचना नही मिली है। उन्होंने बताया कि ग्राम चंगेरिया में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। चंगेरिया गांव को स्वास्थ्य टीम भेजी गई है।