एन.के.मिश्रा
निघासन (लखीमपुर खीरीं)। थाना निघासन क्षेत्र में सगी भाभी के साथ दुष्कर्म करने में असफल रहने पर देवर ने भाभी पर टॉयलेट क्लीनर डाल दिया।महिला के चेहरे व कई जगह जलने के घाव हो गए। आरोपी सर्वेश ग्राम नौगवां , निघासन ने भीआत्महत्या का प्रयास किया पर घर वालो ने बचा लिया।
महिला की तहरीर पर एफआईआर कर ली गयी है।एसपी विजय ढुल ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान दर्ज करने के बाद सीएचसी भेज दिया गया है। आरोपी को भी अस्पताल भेजा गया है।