एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज,गोण्डा । करनैलगंज क्षेत्र में धान की खरीद में क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा की जा रही लापरवाही पर क्षेत्रीय विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि किसानों के धान खरीद में लापरवाही बरती गई तो उसके परिणाम कर्मचारियों के साथ अधिकारियों को भी भुगतना पड़ेगा। उनके विरुद्ध शासन स्तर से जांच के साथ कार्रवाई कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र में तमाम शिकायतें प्राप्त हो रही है कि धान के किसान अपनी उपज को लेकर क्रय केंद्रों पर कई दिनों से तोल होने का इंतजार कर रहे हैं। मगर क्रय केंद्र पर कभी कर्मचारी नहीं होते हैं तो कभी उन्हें धान में कमी बताकर वापस कर दिया जाता है। यही स्थिति लगातार देखने को मिल रही है। धान क्रय केंद्रों की हालत में सुधार नहीं हुआ या धान की खरीद में लापरवाही की गई तो क्रय केंद्र के प्रभारियों समेत संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों पर कठोरतम कार्रवाई कराई जाएगी। उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर कर उन्हें दंडित कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में धान की फसल अच्छी होने का किसानों को उसका लाभ मिलना चाहिए और यदि उसमें लापरवाही की गई तो क्रय केंद्र प्रभारियों के लिए यह उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में धान की पैदावार लेकर क्रय केंद्र पर पहुंचे किसानों को संतुष्ट करके ही वापस भेजा जाए और धान खरीद में लापरवाही कतई न की जाए। लल्ला भैया ने चेतावनी दी कि जिस क्रय केंद्र की शिकायत उनके पास पहुंचेगी उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन स्तर पर पत्र भेजकर कार्रवाई कराएंगे।