विधायक ने लिया धान क्रय केंद्र का जायजा,दो किसानो की खरीदारी पर जताई नाराजगी,केन्द्र पर नही मिला बैनर जताई नाराजगी
किसानों ने लगाया आरोप नही मिलते केन्द्र प्रभारी,धान साफ करने वाले पंखे को तेज कर देते है उडजाता है धान
चिन्टू खान
गौरा चौकी ,गोण्डा। गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने शनिवार को बभनजोत ब्लाक के बुक्कनपुर धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया पूरे दिन में 2 किसानों की धान तौल पर पर नाराजगी जताई क्रय केंद्र पर बैनर ना लगे होने के कारण और 15 अक्टूबर से अब तक 63 कुंटल 60 किलो धान की खरीद पर कड़ी नाराजगी जताते हुए क्रय केंद्र प्रभारी को किसानों के सहयोग करने के लिए कहा और बिचौलिए से दूरी बनाए रखने के लिए हिदायत दी ।
वहीं क्षेत्र के किसान चिंटू खान रामसूरत यादव, परशुराम पांडे, कनिक राम, मोहम्मद जीशान, अब्दुल अहद, अफजाल सहित तमाम किसानों का कहना है कि मौके पर केंद्र प्रभारी अक्सर मौजूद नहीं रहते हैं जिससे किसानों को काफी परेशानी होती है और जिस पंखे से धान की सफाई की जाती है उसका रफ्तार ज्यादा होने के कारण निष्क्रिय धान के साथ धान भी उड़ जाता है ।जिससे किसानों का काफी नुकसान हो रहा है ।
इस बाबत प्रभारी ने बताया कि 63 कुंटल 60 किलो धान की खरीद की जा चुकी है शनिवार को 2 किसानों का धान खरीद किया गया और एक किसान का तौल किया जा रहा है।