प्रदीप शुक्ला
धानेपुर ,गोण्डा। पांच वर्षों से पुलिस की आखों में धूल छोंक रहे तेल चोरों को धानेपुर की पुलिस टीम ने लखनीपुर स्थित पेट्रोल पम्प पर खड़ी गाडी में से तेल की चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है मौके से तेईस लीटर डीजल एक स्कार्पियों गाडी पकड़ी गयी है !
तेल चोरों के इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना अध्यक्ष धानेपुर गोरखनाथ सरोज ने बताया की तेल चोरी करने वाला ये गैंग जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में वाहनों से तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ कई बड़ी चोरियों में इन लोगों का हाथ रहा है विगत कई वर्षों से ये गैंग सक्रिय रूप से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था बीती रात को क्षेत्र के लखनीपुर स्थित पेट्रोल पम्प पर खड़े वाहन से तेल चोरी कर रहे थे तभी गश्त कर रही टीम की नजर उन पड़ी तो उन लोगों ने भागने की कोशिश की टीम ने घेरा बन्दी करते हुए दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया गया, एस आई अवधेश यादव दयानन्द सिंह मुक्तेश्वर संजय मद्धेशिया रामानन्द यादव की टीम ने तेल चोर विनोद विनोद कुमार निवासी नकहा बसन्त थाना करनैलगंज क़ासिद अली पुत्र करम हुसैन मुंडेरवा जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया।