डाक्टर ओ.पी.भारती
वजीरगंज (गोंडा) : पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना क्षेत्र के रमईपुर ग्राम निवासिनी एक महिला की तहरीर पर उसके ससुरालियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में सोमवार को दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
माला देवी पुत्री केशव राम निवासिनी रमईपुर द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार उसका विवाह 4 जून 2014 को हीरा लाल निवासी इमलिहवा कटहा बुटहनी कोतवाली मनकापुर के साथ हुआ था।जिसमें उसके पिता ने यथाशक्ति नगदी,मोटरसाइकिल सहित गृहस्थी का तमाम सामान दिया था।वादिनी एक माह तक ससुराल में रही।जहां उसके पति हीरा लाल,ससुर आज्ञाराम व सास धनपता दहेज में एक लाख रुपये की मांग करते रहे व ना देने पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे तथा भूखा प्यासा रखने लगे।गालियां दे कर मारपीट भी करते थे।3 माह बाद वादिनी स्वयं अपनी ससुराल गई।उसका उत्पीड़न लगातार जारी रहा।वादिनी 1 नवम्बर 2019 को रिश्तेदारों को ले कर ससुराल गई लेकिन उसे घर में नहीं घुसने दिया गया।उसने थाने पर शिकायती पत्र दिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार तिवारी ने बताया कि पति,ससुर व सास के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।