पंं.श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र मंहगूपुर गाँव के बालाजी मंदिर मंदिर पर हनुमान जयंती धूम धाम के साथ मनाई गई । गुरुवार को राम चरित्र मानस के अखंड कीर्तन के साथ शुरू हुआ हनुमान जयंती समारोह शुक्रवार को हवन पूजन और विशाल भंडारे के साथ समाप्त हुआ । इस उपलक्ष्य में मंदिर पर शानदार जवाबी कीर्तन का आयोजन हुआ ।
जिसमें रंजीत राज प्रयागराज तथा पदमा शर्मा कानपुर के जोरदार जवाबी कीर्तन का मुकाबला हुआ। रात्रि में करीब नौ बजे गणेश वंदना तथा हनुमान जी की वंदना से शुरू हुआ जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम शनिवार को भोर तक चलता रहा ।
इस दौरान दूर दराज से कीर्तन सुनने आए श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । जवाबी कीर्तन के मुकाबले का उद्घाटन गोंडा सदर के विधायक प्रतीक भूषण सिंह के द्वारा किया गया । जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण मंत्री के अनुज बाबूलाल शास्त्री तथा पीआरओ वेद प्रकाश दूवे तथा जिला पंचायत सदस्य व तरबगंज विधायक के पुत्र विनोद पाण्डेय मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजक विनोद पाण्डेय ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया ।कार्यक्रम में अमरनाथ पांडेय, बृजभूषण पांडेय, कक्के पांडेय, प्रधान नवनीत पांडेय, हेमंत पांडेय, दिवाकर पांडेय, रविंद्रनाथ पांडेय, दिनेश पांडेय, संदीप, दिलीप का विशेष योगदान रहा।