एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। बुलेट चालकों द्वारा साइलेन्सर मे कोई अन्य उपकरण लगाकर सड़क पर चलाते समय रवाइस गोले से भी तेज धमाका करते है इसका दुष्परिणाम यह है कि अन्य निकलने वाले राहगीरों का दिल दहल जाता है साथ ही यहाँ तक की दुर्घटनाए भी हो जाती। पुलिस ने एसे दो बुलेट चालकों का चालान किया।