एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। कोतवाली लखीमपुर की एलआरपी चौकी क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठे में कोयला बीन रही महिला मजदूरों पर दीवार गिर गयी। दो घायल महिलाओं को जिला अस्पताल लाया गया । एक ने दम तोड़ दी एक बुरी तरह घायल है। सुरेंद्र तोलानी के भट्टे बिशन ब्रिक्स में यह हादसा शाम चार बजे के करीब हुआ। मृतका मैना 35 पत्नी शांतिस्वरूप सुवाभोज पीलीभीत की निवासी है। राजकुमारी , पुपरिया दुलयी पीलीभीत घायल है।