एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। पंजाब के पटियाला में एफसीआई गोदाम में तैनात कर्मचारी अपने ग्राम पंचायत में मौजूद रहकर प्रधान के कार्य मे हिस्सा बंटा रहा है। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।
मामला विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पैरौरी से जुड़ा है। यहां के निवासी अयोध्या प्रसाद मिश्र ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम पैरौरी बबुरास निवासी लालबहादुर सिंह पंजाब के पटियाला में एफसीआई गोदाम में सरकारी कर्मचारी हैं। मगर विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से वह अपने घर पर रहकर प्रतिनिधि के रूप में प्रधान के कार्य मे हिस्सा बंटा रहे हैं और बिना कार्य किये ही प्रतिमाह वेतन ले रहे हैं। आवेदक द्वारा प्रकरण की जांच कराकर बिना कार्य किये ही प्रतिमाह वेतन लेने वाले कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी ज्ञानचन्द गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरआई को मामले की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।