सांंकेतिक चित्र
एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज,गोण्डा । बुधवार की भोर में डीजे लोड एक वाहन पलटने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया।
मामला करनैलगंज परसपुर मार्ग स्थित चकरौत चौराहा व पांडेयचौरा के बीच का है। मंगलवार को थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम बनवरिया निवासी सात युवक एक वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे व लाइट आदि की बुकिंग पर गये थे। जहां से वह पिकप वाहन पर जरनेटर व लाइट आदि सामान के साथ वाहन पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। भोर में करीब 3 बजे के आसपास वाहन चकरौत व पांडेयचौरा के बीच पहुंचा था कि चालक को झपकी आ गई और वाहन मार्ग से नीचे उतर कर पलट गया। जिससे वाहन पर सवार सातों युवक घायल हो गये। हल्ला गुहार सुनकर आस पास के लोग आये और सभी घायलों को बाहर निकाल कर कोतवाली करनैलगंज की पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वस्थ्यकेन्द्र करनैलगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने सफीक 17 पुत्र अरमान निवासी ग्राम बनवरिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद आकाश 17, बबलू 17, छोटू 20, सिराज 15 को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। वहीं महिताब 16, फरियाद 17 इलाज के बाद अपने घर चले गये। मृतक सहित सभी घायल थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम बनवरिया के निवासी हैं। कोतवाल मनीष जाट ने बताया कि सभी लोग कहीं शादी पार्टी में डीजे आदि बजाने गये थे। जहां से वापस लौट रहे थे। किसी कारणवश वाहन पलट गया। जिससे घटना घटित हो गई।