राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। नवागात जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने सोमवार को विकास भवन में स्थित सभी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण मिले 25 कर्मचारी अनुपस्थित सभी अनुपस्थित कर्मचरियो से तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण तलब किया है।
सोमवार को नवागात जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही विकास भवन में सुबह 10:20 पर औचक निरीक्षण करने उपस्थित हो गये इस बीच 11बजकर 10 मिनट तक विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें जिला विकास कार्यालय में दो कर्मचारी, जिला ग्राम विकास अभिकरण में 4,संविदा कर्मचारी 3,सहकारिता विभाग मे 3,जिला पंचायती राज 8,पशुपालन विभाग में एक ,मत्स्य विभाग अभिकरण कार्यालय में एक,समाज कल्याण विभाग में तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये इस तरह विकास भवन कुल पचीस कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये है जिसमें तीन संविदा कर्मी भी है सारे अनुपस्थित कर्मचारियो से तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
डीएम शाही ने शनिवार को जिला अधिकारी का चार्ज लेने के उपरांत रविवार को स्वामी नारायण छपिया धाम भगवान घनश्याम की जन्म स्थली पर पहुंच दर्शन कर जिले में सोमवार से अपनी पारी शुरू करते हुए सरकारी कार्यालयों की बिगडी व्यवस्था को सुधारने के प्रयास में सुबह नौ बजे जिला अस्पताल व उसके उपरांत जिला महिला हॉस्पिटल एवं विकास भवन का निरीक्षण कर यह संदेश दिया है कि लापरवाह कर्मचारियो की अब खैर नही इस औचक निरीक्षण के बाद कर्मचारियो में हडकम्प मच गया है।
