करनैलगंज(गोंडा)। नगर पालिका करनैलगंज के सीमा विस्तार एंव सकरौरा घाट पर सरयू के जल प्रवाह व मन्दिरो का जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण के लिए क्षेत्रीय विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के द्वारा लिखे पत्र पर जिलाधिकारी एवं सीडीओ से मिलकर कार्य को गति दिया गया। डीएम ने सीमा विस्तार कार्य एंव सरयू घाट सकरौरा का कार्य मुख्य विकास आधिकारी को निर्देशित किया और आश्वसन दिया कि दोनो कार्य अतिशीघ्र पूर्ण होगा। यह जानकारी देते हुए संजय गुप्ता नगर अध्यक्ष भाजपा ने बताया कि उनकी अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल कन्हैया लाल वर्मा महामंत्री, अर्चित पांडेय भाजयुमो अध्यक्ष, मुकेश कुमार वैश्य, आशीष गिरी, क्षेमेश्वर पाठक के साथ डीएम से मिला। जिसमें सकरौरा घाट व नगर के सीमा विस्तार पर बल दिया गया।