एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में माह मार्च 2021 से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाई हेतु अंतर विभागीय बैठक आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण व इसका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गत वर्षो की भांति वर्ष 2021 में भी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान संचालित किया जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 मार्च से 31 मार्च व दस्तक अभियान 10 मार्च से 24 मार्च तक का प्रथम चरण प्रदेश के समस्त जनपदों में चलाते हुए वर्ष 2020 में संचालित की गई सभी गतिविधियों पुनः संचालित की जाए।
सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने संचारी रोगों की रोकथाम के अभियान की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर विस्तृत प्रकाश डाला। विभागवार निर्धारित उत्तरदायित्व के संबंध में संबंधित विभागों को जानकारी दी। दस्तक अभियान में फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर किए जाने वाले संवेदीकरण एवं सर्वेक्षण में शामिल किए गए नए बिंदुओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि क्षय रोग के संभावित रोगियों के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे एवं लक्षणों वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर व्यक्ति का संपूर्ण विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय को मुहैया कराएंगे। डोर टू डोर भ्रमण के दौरान आशा कार्यकत्रियों के द्वारा जन्म व मृत्यु पंजीकरण से छूट गए शिशुओं व्यक्तियों का पंजीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी किसी भी परिवार में दिमागी बुखार के कारण दिव्यांग हुए किसी व्यक्ति की सूचना भी एकत्र की जाएगी।बैठक में चिकित्सा, नगर विकास,पंचायती राज,ग्राम विकास पशुपालन, महिला एवं बाल विकास,शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, समाज कल्याण, कृषि, सिंचाई उद्यान व सूचना विभाग द्वारा इस अभियान के तहत निर्वाहन किए जाने वाले उत्तरदायित्व के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल एसीएमओ डॉ आरपी दीक्षित,डॉ.अश्विनी, डॉ. बीसी पंत, सीएमएस डॉ आरसी अग्रवाल, बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।