डी एम ने मन्दिर परिषर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

डी एम मार्कण्डेय शाही ने मन्दिर के सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया ताकि श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। नवागात जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद गोण्डा में अपनी पारी शुरू करने के पहले रविवार को नव वर्ष के उपरांत विश्व प्रसिद्ध भगवान घनश्याम महाराज की जन्मस्थली स्वामीनारायण छपिया धाम मन्दिर दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया ।

शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार जिलाधिकारी ने किसी मन्दिर का दर्शन किया । दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करने पर डी एम ने अक्षर धाम का जिक्र करते हुए बताया की स्वामी नारायण भगवान की जन्मस्थली मे दर्शन प्राप्त करने का शौभाग्य प्राप्त हुआ ,उन्होने छपिया मन्दिर के सुरक्षा व्यवस्था पर विषेश ध्यान देने का आश्वासन भी दिया उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में भी छपिया में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तज़ाम किये जायेंगे।

डी एम मार्कण्डेय शाही ने स्वामी नारायण छपिया मन्दिर के महंत देव स्वामी से बातचीत किया उन्होने महंत जी से मन्दिर के सभी कार्यक्रमों के बारें में जानकारी ली , बड़े स्तर पर गौशाला निर्माण का सुझाव डी एम मार्कण्डेय शाही ने महंत स्वामी को दिया ।

डेयरी उत्पादन के लिए भी प्रोत्साहित किया। महंत देव स्वामी ने भगवान स्वामी नारायण की स्मृति चिन्ह तथा प्रसाद देकर डी एम मार्कण्डेय शाही को विदा किया।
