हर स्थिति से निपटने के लिए कसे कमर : डीएम
कोविड केयर सेंटर में संक्रमितो की मूलभूत सुविधाओं का रखा जाए हर हाल में ध्यान
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी 17 अगस्त 2020।* सोमवार को जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनोज अग्रवाल के साथ कोविड केयर सेंटर जगसड-नकहा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में गहनता से पड़ताल की।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां आने वाले प्रत्येक संक्रमित को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी मूलभूत सुविधाएं हर संक्रमित व्यक्ति को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार यहां भर्ती हर संक्रमित मरीज की प्रॉपर केयर होनी चाहिए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसी के साथ वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में डीएम ने बिंदुवार जानकारी हासिल की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में नियमित रूप से दिन में दो बार शौचालयों की साफ-सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि दिनोंदिन संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है उसी के अनुसार रणनीति के अनुसार चिकित्सीय संसाधनों के साथ-साथ बैड की संख्या बढ़ाई जाए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर डॉ अरुण कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी नकहा संतोष कुमार सिंह सहित कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक मौजूद रहे।