एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील में अधिवक्ताओं व अधिकारियों के बीच चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को जिलाधिकारी से मिला। डीएम द्वारा करनैलगंज एसडीएम व तहसीलदार को हटाने की मांग पर कार्रवाई का आस्वासन मिलने के बाद भी अधिवक्ताओं ने कार्रवाई होने तक अपना आंदोलन चलाने का एलान किया है।
गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों दीनानाथ त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, विवेक मणि श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय एवं करनैलगंज तहसील बार एसोसिएशन के संजय मिश्रा व सूर्यकांत तिवारी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और समस्याओं से अवगत कराते हुए करनैलगंज के एसडीएम व तहसीलदार को हटाने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
करनैलगंज तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि आश्वासन मिलने के बाद करनैलगंज में गत 15 दिनों से बंद चल रही तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय एवं खतौनी कार्यालय को खोलने की छूट दी गई है। इसके अतिरिक्त तहसील पूरी तरह बंद रहेगी। जब तक दोनों अधिकारियों को यहां से हटाया नहीं जाता है। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। तहसील में अधिवक्ताओं का अनशन लगातार 15 दिन भी जारी रहा।