राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला अस्पताल में जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडे ने प्रोटोकॉल का पालन के साथ टीकाकरण कराया।
जिलाधिकारी ने आब्जर्वेशन रूम में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ टीकाकरण के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल की ओर से अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र व कार्ड भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर सीएमओ तथा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर घनश्याम सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।