एन.के.मिश्रा
पलियाकलां (लखीमपुर खीरी )बांकेगंज कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण मे आज प्रथम टीका रामपुर डाटपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजरानी को लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।इसके साथ ही जिला प्रशिक्षण अधिकारी व एडिशनल सीएमओ बलबीरसिंह ने सीएचसी मे आकर व्यवस्था का निरीक्षण किया।
सुबह शाम दस बजे प्रशिक्षित वरिष्ठ एएनएम संगीता मिश्रा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजरानी को कोरोना का पहला टीका लगाया।दूसरा टीका रेखादेवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को लगा।सीएचसी अधीक्षक के.के.रंजन ने बताया कि आज दो सौ लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए दो रूमों मे टीकाकरण को लगाये जाने की व्यवस्था की गई है।
एडिशनल सीएमओ व जिला प्रशिक्षण अधिकारी बलबीर सिंह ने आकर व्यवस्था का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक 105 टीकाकरण हो चुके थे।