एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नागरिको के प्रतिनिधि मंडल से आज कहा कि 2021 में पलिया स्थित हवाई पट्टी से पर्यटकों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी।
मंत्री ने वन व पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ दुधवा राष्ट्रीय उद्यान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने के संबंध में रणनीति पर विस्तृत रूपरेखा तय की । सिंह ने कहा कि दुधवा राष्ट्रीय उद्यान प्रदेश का इकलौता राष्ट्रीय उद्यान है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। दुधवा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में नए स्पॉट विकसित करने के साथ ही पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत बेहतर व्यवस्थाएं किए जाने की महती आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि दुधवा टाइगर रिजर्व को ऐसी व्यवस्थाओ से लैस किया जाए कि यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन जाए।बैठक में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, उपनिदेशक बफर जोन व प्रभारी डीडी दुधवा डॉ अनिल पटेल, एसडीएम पलिया डॉ. अमरेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चंद्र, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी मौजूद रहे।