एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। निघासन के तहसीलदार डीके पांडे के रवैये से उन्ही के कई कर्मचारी बेहद तंग हैं। आरोप है कि संग्रह अनुसेवक मुनेंद्र का रिटायरमेंट जुलाई 20 को हो गया था। वह काफी बीमार था। बच्चे पेंशन देने की मांग करते रहे पर पेंशन स्वीकृत नही हुई। 2 जन को उक्त कर्मचारी की मृत्यु हो गयी। तब तहसीलदार को होश आया और 2 जन को ही यानी मरने के 5 महीने बाद पेंशन पत्रावली पर दस्तखत किए।
उधर 9 संग्रह अमीनो ने राजस्व संग्रह अमीन संघ के बैनर तले डीएम व एडीएम को तहसीलदार निघासन की लिखित शिकायत की है। इन अमीनो का नवम्बर व दिसम्बर का वेतन नही दिया गया है। तहसीलदार का कहना है कि पहले आफिस में हाजिरी लगाओ फिर क्षेत्र में जाओ। जब कि जिले की किसी तहसील में यह नियम नही है। कई अन्य मांगे भी अमीनो ने की हैं। अमीनो को अनुसेवक भी नही दिए गए है।