एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम बबुरास निवासी सुरजन सिंह ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि वह अपनी पुत्री का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले गया था। जहां चिकित्सक ने उसे इंजेक्शन बाहर से लाने के लिये लिख दिया। बाजार के एक मेडिकल स्टोर से 160 रुपये का इंजेक्शन लेकर आया। और चिकित्सक के सहयोगी को दिया। जिस पर उसने 268 रुपये शुल्क जमा करने को कहा, उसने सोंचा कि किसी काम के लिये शुल्क जमा कराते होंगे जिससे उसने 270 दे दिये। इंजेक्शन लगने के बाद जब उससे घर जाने को कहा गया, तो उसन शुल्क जमा कराने का कारण पूछा। जिस पर बताया कि डॉक्टर के कहने पर शुल्क जमा कराया गया है, उन्ही से जाकर पूछ लो। चिकित्सक से पूछने पर उन्होंने कोई ठोस जवाब नही दिया। पीड़ित का आरोप है कि चिकित्सक सौ रुपये फीस लेकर अधिकतर मरीजो का इलाज अपने आवास पर कर रहे हैं। यही नही करीब आधा दर्जन बाहरी लोग उनके संरक्षण में बराबर उनके साथ रहकर नकली दवाओं का कारोबार करके जनता को लूट रहे हैं। उसने मामले की जांचकर नकली दवाओं के कारोबारियों सहित सभी दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। सीएचसी अधीक्षक डॉ0 सुरेश चन्द्रा ने बताया कि आरोप पूरी तरह से निराधार है। सीजर का शुल्क जमा करने को कहा गया था। मगर बिना शुल्क जमा किये ही वह अस्पताल से चले गये।