07 व 13 मार्च को सभी पदाभिहित स्थलों व पोलिंग स्टेशन पर लगेंगे कैंप, उठाएं लाभ
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-इपिक डाउनलोडिंग से संबंधित योजना का शुभारंभ किया। जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान जोड़े गए नए मतदाताओं( जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है) को डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि जनपद में अभी अधिकांश नए मतदाताओ (जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है) द्वारा ई-इपिक डाउनलोडिंग से संबंधित कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने सभी नए मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह इस सुविधा का लाभ उठाते हुए ई-इपिक को डाउनलोड करें। मतदाताओं की जागरूकता व सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद की सभी विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्रों के पदाभिहित स्थलों व पोलिंग स्टेशन पर दो कैंप 07 मार्च दिन रविवार व 13 मार्च दिन शनिवार को आयोजित किए हैं। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है) वह उक्त आयोजित कैंप दिवस का लाभ उठाएं।