एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। कांग्रेस के सोशल मीडिया वॉरियर कार्यक्रम की जिले में शुरुआत करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस सोशल मीडिया पंखुड़ी पाठक व प्रदेश समन्वयक दानिश आजम वारसी ने एक बैठक की। बाद में प्रेस वार्ता में पंखुड़ी ने कहा कि बीजेपी को मजबूत सोशल मीडिया नेटवर्क का चुनाव में लाभ मिला है। इससे मजबूत नेटवर्क कांग्रेस बना रही है। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक हजार व देश मे पांच लाख सोशल मीडिया योद्धा बनेंगे। एक क्लिक करके कोई भी इस मीडिया ग्रुप से जुड़ सकता है। पंखुड़ी ने कहा कि राजीव जी की दी हुई तकनीक से कांग्रेस लाभ उठाएगी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव सैफ अली नकवी , रियाज अहमद मोनू , लखीमपुर शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी , आदि मौजूद रहे।