एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । थाना नीमगांव अंतर्गत ग्राम मूडाबुजुर्ग में एक चालीस वर्षीय विवाहिता महिला द्वारा आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्म हत्या करनै की घटना प्रकाश में आने के बाद सनसनी फैलगयी।मृतका के पति वनवारी लाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज रात वह सल्लिहाबाद क्रेशर पर काम कर रहा था सुबह मेरी बेटी ने फोन कर घटना की जानकारी दी घर जाकर देखा तो पत्नी का शव घर से कुछ दूर खेत में एक नीम के पेड़ में लटका दिखाई दिया ।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।