एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। कूट रचित तरीके से जमीन का बैनामा कराने एवं हड़पने की साजिश रचने के साथ-साथ भूमि धरी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामला कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र से जुड़ा है। जहां थाना कटरा बाजार के ग्राम निंदूरा निवासी एहसान खान ने पांच आरोपियों अरशद खान निवासी ग्राम निंदूरा, मकबूल खान निवासी मैजापुर हाता एवं दो लोग तुफैल खां, सब्बू निवासी पता ज्ञात एवं अनीस अहमद उर्फ अच्छन निवासी ग्राम चकरौत के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 323, 504, 506, 324 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसमें कहा है कि नामजद लोगों ने उसके भूमि की चौहद्दी दिखाकर कूट रचित तरीके से जालसाजी पूर्वक दस्तावेज तैयार करा कर जमीन को खरीदा और बिक्री कर दिया। जमीन करनैलगंज के सरयू डिग्री कॉलेज रोड पॉलिटेक्निक मार्ग पर है और जब वह अपने प्लाट की देखरेख के लिए वहां गया तो सुनियोजित तरीके से उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और चाकू से हमला किया। जिससे उसे चोटें आई। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कराई जा रही है।