एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर नगर की बैंक आफ बड़ोदा राजापुर शाखा में प्रमुख ब्यापारी के खाते से करीब 25 लाख रुपया निकल गया।
मेसर्स राना मोटर्स की उक्त बैंक में ₹ 30 लाख की कैश क्रेडिट लिमिट है। फर्म के प्रोपराइटर हरजीत सिंह राना ने बताया उनका मेल आईडी और मोबाइल नम्बर खाते से सम्बद्ध है और उक्त बैंक में पंजीकृत है। एक फर्जी मेल बैंक को गया जिसमें फर्म का फर्जी पैड भी प्रयोग किया गया है।
मेल में चार आरटीजीएस करने का अनुरोध किया गया था। बैंक ने बिना अधिकृत चेक लिए चारों आरटीजीएस कर दिए। जब फर्म के मालिक को पता लगा तो उसके होश उड़ गए । फर्म ने बैंक प्रबंधक करतार सिंह कदम पर आपराधिक मामला दर्ज करने की तहरीर दी है। अभी तक एफआईआर नही हुई है। आज अग्रणी बैंक प्रबंधक जेके श्रीवास्तव एसपी विजय ढुल से मिले। एसपी ने बताया कि बैंक की गलती है। बैंक ग्राहक का घाटा पूरा करे।