एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।अभिभावक संघ ने कोरोना काल अप्रैल , मई व जून की स्कूल फीस माफी के लिये हस्ताक्षर अभियान का आज शुभारम्भ किया। मनकामेश्वर मंदिर , लखीमपुर के निकट अभियान चलाया गया । अभिभावको ने बढचढकर हस्ताक्षर किये । ब्रजेश मिश्रा , संजीव त्रिपाठी जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा कि शासन अभिभावको की माॅगो को समझे और राहत दे । ताकि अभिभावक फीस के दबाव मे परेशान न हो । अभियान मे अभिभावक संघ से संजीव त्रिपाठी , ब्रजेश मिश्रा , दीपक पुरी, इम्तयाज अली खान , उमेश दीक्षित , मुकेश शुक्ला , दीपक श्रीवास्तव , तीनत इस्लाम , आशू गुप्ता , सर्वेश शुक्ला , मुकेश श्रीवास्तव , व नगर के अभिभावको व छात्र छात्राओ ने भाग लिया ।