एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। थाना फरधान पुलिस ने आज 6 महीने से फरार रिटायर्ड बेसिक शिक्षक को एलआरपी चौराहा के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उक्त शिक्षक पतिराम सिंह पुत्र स्व नारायण सिंह ग्राम परसेहरी कला थाना फूलबेहड़ ने फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज के आधार पर 37 वर्ष नौकरी की। एक समाजसेवी की शिकायत पर जब दस्तावेजो की जांच की गई तो फर्जी वाड़ा मिला और बीएसए ने बेसिक स्कूल खखरा मिर्जापुर थाना फरधान में कार्यरत इस शिक्षक की एफआईआर दर्ज करवाई। इसी बीच शिक्षक रिटायर हो गया। पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया। एसपी ने इनाम भी घोषित किया। आज शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शिक्षक ने स्वीकार किया कि उसके पिता ने हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट आजमगढ़ से बनवाई थी। इसी के आधार पर उसने नौकरी जॉइन की।