एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। आम आदमी पार्टी लखीमपुर खीरी द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि पिछले दिनों बदायूं में मंदिर जा रही महिला के साथ गैंग रेप और मर्डर जैसी जघन्य घटना को पुलिस दो दिन दबाए रही। गाज़ियाबाद के मोदीनगर में शमशान की छत गिरने से 25 लोगों की म्रत्यु हो गयी। यह मौते भ्रष्टाचार के कारण हुई हैं।
शामिल सभी लोगों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। वलीम खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चारों और भय का माहौल है सिर्फ अपराधी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।भ्रष्टाचार का बोलबाला है ।महिलाओं के साथ आए दिन अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है ।लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है जोकि अत्यंत शर्मनाक है। जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह चौहान ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में महिलाओं और आम जनता के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ी है ।जब तक उत्तर प्रदेश में भय का माहौल समाप्त होकर शांति स्थापित नहीं हो जाती आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संघर्ष करता रहेगा ।
ज्ञापन देते समय अमरदीप सिंह, अरुण कुमार, गुरमीत सिंह, कैलाश नाथ, संजीव, अविनाश सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।