वर्ष 2018 में जहरीली शराब पीने से हुई थी छह लोगों की मौत
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । थाना हैदराबाद पुलिस ने जिलाधिकारी के द्वारा निर्गत आदेश अन्तर्गत 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अनुपालन में तहसीलदार गोला विपिन द्विवेदी,थानाध्यक्ष हैदराबाद सुनीत कुमार,एस आई शशिशेखर यादव,एवं भारी पुलिस बल के साथ यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त आलोक जायसवाल पुत्र जागेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बिहारीपुर थाना हैदराबाद जनपद लखीमपुर खीरी की लाखों रुपए की अवैध सम्पत्ति कुर्क की है।
जिसमें पुलिस ने एक फ्रिज,एक बैट्रा,एक इंजन,एक कल्टीवेटर,एक चारा मशीन,एक गाय,एक भैंस,एक इनवर्टर, दो सोलर पैनल,एक डेहरा कोठी,05 केवी स्टेप्लाइजर की कुर्की की है।
मालूम हो कि माह दिसम्बर 2018 में लन्दनपुर ग्रंट के ग्राम झाउपुर सिथति ठेका देशी शराब की दुकान से खरीदी कथित जहरीली शराब पीने से एक एक कर छह लोगों की मौतें हो गई थी।जिसमें मैंनेजर आलोक जयसवाल समेत तीन लोगों के विरुद्ध जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए दोशी मानते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।बाद में गैगेस्टर की करवाई भी की गई थी।