एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र व राज्य सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं। सरकारें लगातार करोड़ों रुपए ग्राम पंचायतो पर खर्च करती हैं। फिर भी बांकेगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत जलालपुर में स्वच्छता का कहीं नामोनिशान नहीं दिखता। ग्राम वासियों अखिलेश कुमार यादव, देशराज यादव, नत्थू बंजारा, देवेंद्र कुमार वर्मा, नवल किशोर वर्मा, जुम्मन हलवाई का कहना है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी कभी भी अपनी ड्यूटी करने नहीं आता। यदि कोई उससे ज्यादा दबाव बनाने का प्रयास करता है तो वह गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो जाता है। यहां तक की ग्राम प्रधान का रवैया भी सफाई को लेकर उदासीनता पूर्ण रहता है। बताया जाता है ग्राम सभा जलालपुर में सफाईकर्मी तो तैनात है परंतु वह कभी भी सफाई करने के लिए नहीं आता है। जिसके चलते ग्राम पंचायत में जगह-जगह गंदगी का साम्राज्य है और जगह-जगह कूड़े के ढेर व बजबजाती नालियां देखी जा सकती हैंl