एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। स्कूल खुलने की घोषणा के बाद एक विद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष में शिक्षारत सौ बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। यूनिफॉर्म पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज में शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल करते हुए यूनिफॉर्म वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में नामांकित 100 बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ टाई, बेल्ट, मास्क देकर उन्हें मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
करनैलगंज कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी रणजीत यादव एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजलाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसएन जायसवाल ने बच्चों को यूनिफार्म का वितरण किया। इस मौके पर मिथलेश कुमार सिंह, पूर्व प्रधान जयप्रकाश सिंह, एसएमसी अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिंह, रूबी शेख, हिमांशु चौरसिया, अवधेश शर्मा एवं अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस समारोह में बच्चों ने ड्रेस पाकर खुशी का इजहार किया। इसके साथ ही बच्चों को मिठाइयां वितरित की गई।