एन.के.मिश्रा
धौरहरा ,लखीमपुर खीरी। कोतवाली धौरहरा पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर गेंगेस्टर अभियुक्त को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज अवधेश यादव मय हमराही का.शिवकुमार सरोज,का.कुंवर अजीत सिंघल ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर रामनगर लहबड़ी मोड़ से करीब समय 4 बजे गेंगेस्टर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त बाबर उर्फ एजाज पुत्र इंसान अली निवासी रामनगर लहबड़ी थाना धौरहरा को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से पाँच सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त बाबर पर कोतवाली धौरहरा में गुंडा एक्ट,गौवध अधिनियम, यूपी गेंगेस्टर, सहित कई मामलों में वांछित है। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पर कोतवाली में कई मामले दर्ज है उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।