एन.के.मिश्रा
धौरहरा (लखीमपुर-खीरी)।ईसानगर क्षेत्र के ग्राम जेठरा में गुरुवार को गांव के तालाब में अचानक मगरमच्छ आ गया। जिसको देख पूरे गांव में अफ़रातफ़री मच गयीं। आनन फानन में लोगों ने वन विभाग को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची फारेस्ट विभाग की टीम ने कड़ी मशक्क़त के बाद उसे पकड़कर घाघरा नदी के समीप जंगल मे छोड़ दिया। इस दौरान वन रक्षक सतीश मिश्रा,मो.लतीफ़,कमाल सहित वाचर विजय यादव मौजूद रहे।