एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उप्र में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए जमानत राशि जमा करने हेतु अब बैंकों के चक्कर नहीं काटने होंगे। बल्कि अब जमानत राशि हेतु https://rajkosh.up.nic.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों व उम्मीदवार स्वयं अथवा निकटतम सीएससी व जन सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन जमानत राशि जमा करके चालान जनरेट कर सकते हैं। यही नही डीएम ने स्वयं पोर्टल पर अपना चालान जनरेट करके भी देखा। डीएम ने कहा कि ऑनलाइन चालान जनरेट करने से लोगों को बैंकों में बिना वजह लाइन लगने का झंझट खत्म होगा। बल्कि वह घर बैठे या अपने आसपास की सीएचसी व जन सुविधा केंद्र के माध्यम से चालान जनरेट कर सकते हैं।
*ऑनलाइन चालान प्रिंट करने की प्रक्रिया :*
जमानत राशि जमा करने हेतु सर्वप्रथम पोर्टल https://rajkosh.up.nic.in/ के होम पेज पर जाकर पे विदाउट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। डिपार्टमेंट के कॉलम में PCV-8443- सिविल जमा पंचायत चुनाव को सेलेक्ट करें। डिपॉजिट पीरियड में एनुअल ही रहने दें। इसके उपरांत डिवीजन में लखनऊ व ट्रेजरी के कॉलम में लखीमपुर-खीरी का चयन करें। डिपाजिटर नेम में जमाकर्ता का नाम व पता भरें। अमाउंट में पद के अनुसार नियत जमानत राशि भरे। टोटल आफ हेड्स पर क्लिक करें। वेरीफाइड कैपिटा कोड भरे। इसके उपरांत सबमिट पर क्लिक करें। नए पेज पर भरी हुई जानकारी एवं डाटा को चेक करें। प्रोसीड विद नेट पेमेंट पर क्लिक करें। पेमेंट मोड सिलेक्ट करके पेमेंट करें और चालान प्रिंट कर लें। चालान के ऊपर एक्नॉलेजमेंट चालान लिखा होना चाहिए।