एन.के.मिश्रा
पलियाकलां (लखीमपुर खीरी ) । थाना क्षेत्र पलिया के ग्राम भगवंत नगर में रात में घर में लगी आग से 26 वर्षीय खेमकरन पुत्र स्वर्गीय नेकीराम की मौत हो गयी। बिजली स्पार्किंग या शॉर्ट सर्किट से लगनी बताया जा रहा है। घर छप्परों का था इसलिए घर में आग लगते ही छप्पर जलने लगे। आग से कुछ जानवरों को बचा लिया गया । 4 जानवर मर गये । यह जानकारी 100 नंबर पर डायल करके दी गई ।100 नंबर गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची । फायर ब्रिगेड जब तक पहुंची घर पूरी तरह जल चुका था।