बी.के.ओझा
मनकापुर ,गोण्डा। निर्माणाधीन घर के पाढ़ से फिसल कर गिरने से अधेड़ की मौत हो गई ।अधेड़ के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनकापुर कस्बे के मोहल्ला आजादनगर निवासी सतीश जायसवाल के पुत्र रवि जायसवाल 40 वर्ष मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित लाला दीवान चंद स्कूल के सामने अपना निजी आवास का निर्माण करवा रहे थे। निर्माण कार्य के दौरान लगाए गए लकड़ी से बने पाढ़ से फिसल कर गिर गए ।इस दौरान निर्माण कार्य में प्रयोग के लिए लाई गई सरिया गले के पास घुस गई। रवि ने भी हिम्मत दिखाते हुए खुद को नियंत्रित कर खुद बाइक चलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक तकदीर ने साथ नहीं दिया और वह गायत्री मंदिर के पास सड़क पर ही गिर गया। स्थानीय लोगों ने रवि को मनकापुर सीएचसी पहुंचाया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद चिकित्सक ने रवि को मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है की मृतक युवक के दो बच्चे थे।मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।