मण्डलीय रेलवे हॉस्पिटल गोण्डा में एक डॉक्टर घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायरल,रेल प्रशासन जुटा जांच में इसके पहले भी हो चुकी है कार्यवाई,कई वर्षो से जमा है डाक्टर
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा के मण्डलीय हॉस्पिटल में एक डाक्टर का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक कार्रवाई नही हो पायी है,इसके पहले भी डाक्टर के ऊपर गंभीर आरोप लग चुके जिसके चलते डाक्टर का पदोन्नति नही हो सका है।
गोण्डा पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डलीय हॉस्पिटल में एक डॉक्टर घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है विभागीय लोगों के अनुसार उक्त डाक्टर कई वर्षो से रेलवे हॉस्पिटल में तैनात है। रेलवे हॉस्पिटल मे गोण्डा,बहराइच, बलरामपुर के रेलवे मरीजों का इलाज होता है। रेलवे कर्मचारियो की माने तो घूस खोर डाक्टर राजेन्द्र यादव के कारनामों से विभाग वाकिब जिसके चलते डाक्टर का प्रमोशन नही हो सका। लेकिन खुले आम शोषण के बावजूद स्थांतरण भी विभाग द्वारा नही किया जा रहा है। कई सालों से जमे रहने का राज भी यही है कि मरीजों के शोषण से मिले पैसे को ऊपर तक पहुँचाने में डाक्टर माहिर है।
सौ रूपये घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे हॉस्पिटल में हडकम्प मच गया है लेकिन एक बार फिर कार्यवाई के नाम पर रेलवे प्रशासन डाक्टर को बचाने में जुटा है। विभागीय अधिकारियों की माने तो उनके द्वारा यह बताया गया है कि मामलें की जांच करायी जा रही शीघ्र ही कार्यवाई की जायेगी।