एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। एक ग्राम पंचायत में एक ही मार्ग की दो बार इंटरलॉकिंग लिखा कर करीब सवा तीन लाख रूपए गबन की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार को जांच सौंपी है।
विकासखंड करनैलगंज की ग्राम पंचायत कंजेमऊ के निवासी विपिन कुमार सिंह द्वारा एसडीएम से शिकायत की गई है कि गांव में लालता के खेत से लोहार के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य दिखाकर 86 हजार 800 रुपये निकाल लिया गया। जबकि मौके पर कार्य नहीं हुआ। इसके अलावा लालता के घर से लोहार के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य को पुनः दर्शा कर 2 लाख 30 हजार 445 का भुगतान निकाला गया है और मौके पर कोई भी इंटरलॉकिंग या निर्माण कार्य नहीं हुआ है। एसडीएम ने शिकायत मिलने पर इसकी जांच विकास विभाग न करा कर मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी है। जिसमें एसडीएम ने 5 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि नायब तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को भी लगाया गया है जो जांच करके रिपोर्ट सौंपेंगे। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।