एन.के.मिश्रा
मितौली (लखीमपुर खीरी)। कुम्भी चीनी मिल के क्रय केंद्र बरुई ए पर इन दिनों किसानों के साथ मनमाने ढंग से केंद्र प्रभारी के द्वारा घटतौली की जा रही है। जिसकी शिकायत किसानों ने कई बार अधिकारियों से की परन्तु अब तक कोई सुधार नही हुआ। प्रति ट्राली लगभग एक कुंतल यानी दो परसेंट के हिसाब से धर्मकांटे से गन्ना घटता है।
जिससे किसानो में आक्रोश व्याप्त है। घटतौली की जानकारी मिलने पर भाकियू अवध के बेहजम ब्लाक अध्यक्ष रवि तिवारी ने चीनी मिल कर्मियों को आगाह किया है कि वह जल्द ही कांटा चेक करवा कर लूट बन्द करवाएं अन्यथा संगठन सेंटर पर ही धरना लगाएगा।