एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। नोडल अधिकारी/मंडलायुक्त रंजन कुमार ने गन्ना समिति व चीनी मिल सम्पूर्णानगर के गन्ना क्रय केन्द्र गदनिया-बी तथा चीनी मिल पलिया के क्रय केंद्र गदनिया-ए का औचक निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी को कांटे पर जांच करने पर वजन सही मिला। क्रय केन्द्र पर उपस्थिति कृषकों से घटतौली व अन्य के सम्बन्ध मे नोडल अधिकारी ने फीड बैक लिया। दोनो क्रय केन्द्रों के कृषको द्वारा एसएमएस पर्ची से तौल, सही तौल एवं परिवहन व्यवस्था को सु़दृढं बताया गया।
गन्ना विभाग द्वारा क्रय केन्द्रों पर लगाये गये विभिन्न अधिकारियो के मोबाइल नम्बर के पोस्टर, कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत सेनेटाइजर उपलब्धता होने व तौल लिपिक द्वारा पहचान पत्र धारण किये होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। कांटा जांच पुस्तिका में मंडलायुक्त द्वारा इस आशय़ की टिप्पणी अंकित की गई कि सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।