एन.के.मिश्रा
पलियाकलां (लखीमपुरखीरी ) । संपूर्णानगर किसान सहकारी चीनी मिल उपक्रम खीरी-पीलीभीत के किसानों के लिए राहत की खबर आई है। आज पिछले सत्र के बकाया राशि में से 591.12लाख रुपये का भुगतान किसानों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया गया है। यह जानकारी मुख्य गन्ना अधिकारी दमिनेश कुमार राय ने दी है।