एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुरखीरी)। गोला तहसील पर भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया। भाकियू अवध के द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर तीन जनपदों में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान न्याय यात्रा चलाई जा रही है। उसी क्रम में पांचवी तहसील गोला में प्रदर्शन कर बिंदुवार समस्याएं उठायीं गईं। किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता श्यामू शुक्ला ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार बनी है गन्ने के मूल्य में वृद्धि नही हुई है। जबकि डीजल-पेट्रोल, खाद, बिजली, मजदूरी सब में भारी वृद्धि हुई है कैसे गई दोगुनी यह किसान सरकार से पूंछना चाहता है। प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान ने कहा कि एक तरफ कृषि बिलों की वापसी को लेकर किसान दिल्ली की सड़कों पर कई महीने से पड़ा हुआ है। दो सौ से अधिक किसान आंदोलन में शहीद हो चुके है लेकिन सरकार अपने रुख पर अड़ी हुई है। अब सरकार को किसानों के बीच आकर हल निकालना चाहिए और लगातार जो पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोत्तरी हो रही है उस पर नियंत्रण लगाना चाहिए। महंगाई ने किसानों की कमर पहले ही तोड़ रखी थी ऊपर से गन्ने के रेट बढ़ने की आस भी आज खत्म हो गयी। संबोधन के बाद ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई। इस मौके पर अनिल स्वामी, सुरेंद्र पाल गौतम, रमेश भारती, आशीष अग्नहोत्री, मोहन तिवारी, अमित शुक्ला, ओमप्रकाश गुप्ता, दीपू जायसवाल, हरी रावत, सुरेंद्र गौतम, अनिल स्वामी, बीरेंद्र गौतम, संजय कश्यप, विपिन शुक्ला, शोभित शुक्ला, मीडिया प्रभारी हिमांशू दीक्षित, धीरेंद्र सिंह, सचिन शुक्ला, मोहित बाबा, अतुल सिंह अन्नू आदि किसान नेता व सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।