एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। मैजापुर चीनी मिल में गन्ना लोड करके लाया ट्रेक्टर चालक पर गन्ने का बोझ गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बहराइच के थाना हुजूरपुर अंतर्गत ग्राम नरौडा चिलौली निवासी रमेश 30 अपने ट्रेक्टर ट्राली पर गन्ना लोड करके मैजापुर चीनी मिल आया था। जहां उसका ट्रेक्टर ट्राली फंस गया। उसे निकालते समय ट्रेकर ऊपर उठकर काफी तेज गति से नीचे गिरा। जिससे ट्राली पर लदा गन्ना उसके ऊपर गिरा और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे सीएचसी कर् लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।