एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। नगर के मोहल्ला पश्चिमी दिक्षिताना निवासी सुलतान अहमद का बीस वर्षीय पुत्र शाहरूख ने घर के अंदर अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक से बड़े दो भाई बाहर काम करते थे तथा मृतक शाहरुख बेसन की बूदीं बनाने का कारीगर था।
परिजनों की माने तो रविवार की सुबह 08 बजे मृतक अपने प्रतिदिन के कार्य के लिए घर से चाय नाश्ता करके निकला था और थोड़ी ही देर में घर वापस आकर उसने मकान के अंदर अपने कमरे में नाजायज असलहे से गोली मार ली जो सीने के दाहिने हिस्से को आर पार कर गई और कुछ ही पलों में मृतक ने छटपटा कर दम तोड़ दिया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी रवींद्र कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अरविंद पांडेय, कस्बा चौकी प्रभारी विजय शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।