एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। गोला गोकर्णनाथ निवासी प्रोफेसर सिद्धार्थ शुक्ला पूरे लखीमपुर खीरी जनपद में कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों, बड़े-बुजुर्गों और दिव्यांगों को कंबल व गर्म कपड़े देकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
मालूम हो कि नगर निवासी सिदार्थ शुक्ला का जीवन पूरे सेवा-भावके तहत गरीबों की सेवा मे समर्पित है। वह शुरुआत से ही गरीबों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे, इनकी माताजी गोला तहसील में अधिवक्ता थीं और कई बार सेंट्रल बार एसोसिएशन गोला की अध्यक्ष भी रहीं। वह भी एक समाजसेवी महिला थीं। उनके पग चिन्हों पर चलकर ही समाज सेवा व गरीबों की सेवा करने का उनके पुत्र ने भी अपना लक्ष्य बनाया और लखीमपुर के तराई इलाक़े में पड रही कड़ाके की ठंड को देखतें हुए लगातार घूमकर जरूरतमंद, गरीबों, असहाय,मजलूमों निराश्रितों को गर्म कपडे, कम्बल आदि वितरित करने का बीड़ा उठा रहे हैं।
पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होने बताया कि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी संस्था के बैनर तले वह काम नही कर रहे हैं। वह अपनी कमाई से ही कुछ भाग बचाकर लोगो की सेवा करते हैं, जिससे उनको आत्मीय सुख की अनुभूति होती है।