एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी 15 अक्टूबर 2020। ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे के अवसर पर आज जनपद में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जनजागरूकता अभियान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुये चलाया गया।
जिला मुख्यालय पर इस अभियान का शुभारंभ डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बीएसए कार्यालय पर अधिकारियो-कर्मचारियों के साथ हाथ धुलकर आम जनमानस को जागरूक किया।इस अवसर पर जनपद के सरकारी कार्यालय,आंगनबाडी केन्द्र, स्वयं सहायता समूहो, जिला चिकित्सालय, विद्यालयों में लोगों द्वारा साबुन व हैण्डवाॅश से हाथ धुलकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सर्वोच्चतम उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हाथ की स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का ही एक हिस्सा है क्योंकि सिर्फ साबुन से अच्छी तरह हाथ धुल लेने से ही कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है, कोरोना बचाव का सर्वोच्चतम उपाय है कि सभी नियमित हाथ की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यकत्रियों द्वारा हाथ धुलने के तरीके व कोरोना बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल के निर्देशन में आशा बहुओं द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को नियमित साबुन से हाथ धुलने के तरीके व कोरोना के बचाव के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक किया गया।सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हाथ धोने का तरीका रोगियों व उनके तीमारदारों को विस्तार से बताते हुए इसकी महत्ता बतायी गयी। साथ ही कोविड महामारी के विषय में चर्चा करते हुए कोविड से बचाव में बार-बार हाथ धुलने व मास्क लगाने पर बल दिया।
इस साल हम सभी ने हाथ की स्वच्छता के महत्व को बखूबी समझा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबसे प्रभावी तरीका ठीक तरह से हाथ धोना है जिससे संक्रमण का खतरा काफी हद तक काम हो जाता है।