एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज ,गोंडा। कटरा रोड स्थित बाबा शहीद मर्द रहमत उल्ला अलैह के सज्जादा नशीन हाजी एहसानुल हक शाह बांके मियां का बीती रात्रि लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
उनके बड़े भाई मौलाना मोहम्मद असदुलबका बक़ाई छन्नू मियां ने बताया कि शनिवार को उनकी तबियत खराब हुई तो उनको लखनऊ ले जाया गया था। जहां रात्रि करीब 11 बजे अंतिम सांस लेते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी पैदाइश वर्ष 1961 में कस्बा करनैलगंज के शाही तकिया में हुई थी। उनके निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वाले लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए शाही तकिया के अहाते में रखा गया था। जहां लोगों ने नम आंखों के साथ उनका अंतिम दर्शन कर शृद्धाजंली दी। जनाजे की नमाज फैजाबाद रेलवे मस्जिद के इमाम व दरगाह सय्यद रहमत अली शाह, कलंदरी तेगी के सज्जादा नसीन हाफिज व कारी मोहम्मद जहूर ने पढ़ाई और शाही तकिया के कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, इमाम ईदैन व पूर्व नपाप अध्यक्ष शमीम अहमद अच्छन, यतीमखाना सफविया के सरबारहे आला सैय्यद शोयब बक़ाई, समाजवादी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष फहीम अहमद पप्पू, पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, डॉक्टर मोहम्मद सलमान कफ़ीली, मास्टर इब्राहीम, मास्टर मोहम्मद फाख़िर, सुफियान खान समाज सेवी व व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल सिंह आदि ने शोक व्यक्ति किया है।